प्रदेश में कंपनी के आठ आपूर्ति टर्मिनल और डिपो हैं। इनके माध्यम से बीएस-6 ईंधन की सप्लाई 1,616 रिटेल आउटलेट्स के नेटवर्क से एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि मौजूदा तेल कीमतों की तुलना में एक से दो रुपए लीटर ज्यादा हो सकते हैं। गौरतलब है कि भोपाल में तीन तेल कंपनियों के कुल 108 पंप हैं।
भोपाल में तीन तेल कंपनियों के 108 पंप
• Purushotam Das Gupta